अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली हिंदुत्ववादी नेता साध्वी प्राची एक बार फिर भड़काऊ बयान को लेकर मुश्किल में फंस गई हैं। बागपत में कांवड़ यात्रा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में साध्वी प्राची के खिलाफ यूपी के बागपत के दोघाट पुलिस स्टेशन में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि साध्वी ने कांवड़ियों से अपील की थी कि वे मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाए गए कांवड़ों का बहिष्कार करें।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोघाट पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद शर्मा द्वारा प्राची के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153 ए, 505 (2) और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, बागपत के एसपी शैलेश कुमार पांडे ने रविवार को द संडे एक्सप्रेस से फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।’
अखबार के मुताबिक, 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दाहा गांव में कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंची साध्वी प्राची ने अपनी एक अपील के जरिए विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने हिंदुओं से अपील की थी कि वे मुसलमानों की बनाई कांवड़ का बहिष्कार करें। साध्वी ने कहा कि मुस्लिमों का बहिष्कार होना चाहिए और हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में 99 फीसदी मुस्लिम हिंदुओं का कांवड़ बनाते हैं। उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए।
दाहा गांव में कांवड़ शिविर के उद्घाटन के मौके पर दिए गए साध्वी प्राची के इस नए विवादित बयान के बाद बागपत जिला प्रशासन ने फौरन हरकत में आते हुए घटना की जांच के आदेश दे दिए। उधर, विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने बुधवार को दिए गए अपने बयान पर ना तो कोई सफाई पेश की है और ना ही पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर कोई टिप्पणी की है।
दरअसल, पीटीआई के मुताबिक इससे पहले कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद खान ने मुसलमानों से भाजपा समर्थकों की दुकानों का बहिष्कार करने की अपील की थी जिसे लेकर एक केस भी दर्ज की गई। बुधवार को दिए अपने ताजा बयान में साध्वी प्राची ने कहा कि जब भी इस तरह की बातें उठती हैं, वे कैराना से ही शुरू होती है। उन्होंने कहा कि जहां उनकी (मुसलमानों) संख्या ज्यादा होती है वहीं से विवाद पैदा होता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि पहले कैराना से हिंदुओं को भगाया गया। उनसे मकान खाली कराए और अब कह रहे हैं कि हिंदुओं की दुकान से सामान न खरीदें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में 99 फीसदी मुस्लिम हिंदुओं का कांवड़ बनाते हैं और उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए। उनका बहिष्कार होना चाहिए। हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए। फिलहाल, इस बयान के बाद माहौल काफी गर्म हो गया है।