पतंजलि के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव व सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो के लेकर दोनों बाबा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है ओर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहें है।
इस वीडियो में सद्गुरु जग्गी वासुदेव और बाबा रामदेव डुकाटी बाइक पर राइड करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद बाबा सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस बाइक राइडिंग के रामदेव ने जग्गी वासुदेव के साथ बाइक राइडिंग के अनुभव को भी साझा किया।
इस वीडियो को जग्गी वासुदेव एक कार्यक्रम के दौरान दिखाते है, जिसमें बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण भी मौजूद है। जग्गी वासुदेव रामदेव से पूछते हैं कि बाइक पर बैठना कैसा लगा? इसके बाद एक वीडियो क्लिप चलता है, जिसमें दोनों राइडिंग का आनंद ले रहे हैं और वीडियो खत्म होने के बाद रामदेव मस्ती में इसका जवाब देते हैं।
बाबा रामदेव कहते है, गुरु जी ने मुझसे कहा कि दोनों हाथ मत छोड़ना। शुरुआत में जब गाड़ी चली तो मैं पीछे की ओर झुकने लगा इसके बाद मैंने गुरु जी को अपनी टांगों से जकड़ लिया और उनसे चिपका रहा। इसी बीच बाबा रामदेव कहते हैं कि जो गुरु को पकड़कर रखता है वह दुनिया में किसी से नहीं हिल सकता।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा रामदेव कोयम्बटूर स्थित जग्गी वासुदेव के आश्रम में पहुंचे थे और इस दौरान जग्गी वासुदेव रामदेव को अपने आश्रम के सैर पर ले गए। बाइक पर दोनों जब फर्राटा भर रहे थे, उस वक्त मजेदार नजारा था। लेकिन इस दौरान दोनों ही बाबा एक गलती कर बैठे।
दरअसल, बाइक राइडिंग के दौरान दोनों में से किसी भी बाबा ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। बता दें कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव और बाबा रामदेव का यह वीडियो आश्रम के अंदर का है ना कि पब्लिक रोड़ का।
देखिए वीडियो
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में…सद्गुरु और बाबा रामदेव…वैसे हेलमेट कहाँ है ? https://t.co/ALrs2tFa6c
— AjiHaan (@AjiHaaan) August 10, 2018
हेल्मेट "पतंजलि ब्रान्ड" का था.. पत्तों से बना हुआ.. सद्गगुरु जी ने बाइक इतनी फ़र्राटा चलायी कि उड़ गया!
Confirm नहीं है लेकिन शायद पत्तागोभी की परतों से बना हुआ था।
उड़ कर गिरने के बाद.. उसके चीथड़े-चीथड़े हो गये!#RIP_Helmet— Siddhant Tripathi (@sid_tripathi91) August 11, 2018
दोनो बाबाओं नें हेलमेट पहना भी जरुरी नही समक्षा…..जब रामदेव जी साथ में हो तो क्या टेंशन हैं https://t.co/0TcqGpsdKD
— kamal (@kamalrink) August 10, 2018
बता दें कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव और बाबा रामदेव को बाइक राइड का शौक है और वह कई जगहों पर राइड करते नजर आते हैं।