ऐथलेटिक्स में लगातार गोल्ड हासिल करके इतिहास रच रहीं हिमा दास का नाम सभी की जबान पर है। हिमा दास ने इस महीने यूरोप में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मेडल जीते। हिमा के एक के बाद एक कई गोल्ड मैडल जीतने पर विवादास्पद बाबा सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने ट्वीट करके उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया। लेकिन उनका यह ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों का केंद्र बन गया है। बता दें कि जग्गी वासुदेव को सद्गुरु के रूप में भी जाना जाता है।
दरअसल, कई गोल्ड मैडल जीतने पर सद्गुरु ने हिमा दास के लिए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने गोल्डन गर्ल के लिए ‘गोल्डन शॉवर’ विशेषण का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने एथलीट को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सुखद भविष्य की कामना की। सद्गुरु ने अपने ट्वीट में लिखा, “हिमा दास भारत के लिए गोल्डन शावर (Golden shower) की तरह हैं। बधाई और आशीर्वाद।”
Hima Das, a Golden shower for India. Congratulations and Blessings. -Sg @HimaDas8 #HimaDas https://t.co/lKtlDWkUFd
— Sadhguru (@SadhguruJV) July 18, 2019
कुछ टि्वटर यूजर्स ने सद्गुरु द्वारा इस्तेमाल किए गए ‘गोल्डन शॉवर’ शब्द पर आपत्ति जताई। यूजर्स का मानना है कि सद्गुरु जैसा आध्यात्मिक शख्स ऐसी ‘अशिष्ट’ भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है। वहीं, इसके उलट सद्गुरु का बचाव करने वाले खेमे का मानना है कि सद्गुरु ने ‘गोल्डन शॉवर’ विशेषण का इस्तेमाल उसके शाब्दिक अर्थ के अनुरूप किया है। ऐसे में उसका गलत अर्थ नहीं निकाला जाए और सद्गुरु की ट्वीट की तुलना किसी अशिष्ट शख्स से नहीं की जाए।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Chilam mar ke tweet mat Kiya Kar baba
— Shubham (@shubh_ch) July 24, 2019
Delete your tweet you bloody moron
— ??????????? ???? (@priyashmita) July 24, 2019
chchaa, O chchaa, ek baar golden shower kaa matlab bhi dekh lete. I mean kuch bhiiiii….
— Sumit उषा (@mstqalander) July 23, 2019
Okay who's gonna tell him? https://t.co/9NalE1fNIU
— Aavi (@poisonaavi) July 23, 2019
Arey yaar, matlab ek baar google to kar leta Golden Shower ka matlab Jhatudev, ye tweetne se pehlehttps://t.co/kMR4oUp7xM
— Victim (Heath Ledger) Goberoi (@VictimGames) July 23, 2019