जाकिर हुसैन के साथ सचिन तेंदुलकर की जुगलबंदी

0

सचिन तेंदुलकर और जाकिर हुसैन की जुगलबंदी का नायाब नज़ारा दुनिया को देखने के लिए मिला। मौका था मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर और जाकिर हुसैन ने अलग-अलग साजों पर जुगलबंदी कर सबको हैरान कर दिया।

इस बात की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर भी दी। उन्होंने 6 तारीख में अपने ट्वीट सम्भावना जताई थी कि 9 जनवरी को आप लोग जाकिर हुसैन और मुझे साथ में देख सकेगें।

Previous articleशराबबंदी का मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्री जयंत मलैया
Next articleIOA reverses decision on scam-tainted Kalmadi and Chautala