सचिन तेंदुलकर और जाकिर हुसैन की जुगलबंदी का नायाब नज़ारा दुनिया को देखने के लिए मिला। मौका था मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर और जाकिर हुसैन ने अलग-अलग साजों पर जुगलबंदी कर सबको हैरान कर दिया।
इस बात की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर भी दी। उन्होंने 6 तारीख में अपने ट्वीट सम्भावना जताई थी कि 9 जनवरी को आप लोग जाकिर हुसैन और मुझे साथ में देख सकेगें।
On Jan 9, catch Ustad Zakir Hussain and me, in a way like never before. pic.twitter.com/evnegysQXt
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 6, 2017
In yesterday's event master & maestro together…
Sachin looks so cute?? @sachin_rt pic.twitter.com/iazHZHMNvX— Akshaya Akshu (@akshusachinist) January 10, 2017