आलोचक सांसदों को जवाब देने के लिए सचिन तेंदुलकर ने चुना यह रास्ता

0

भारत रत्न और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपना पूरा वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए। बता दें कि, उनका कार्यकाल हाल में समाप्त हुआ था।

file photo

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पिछले छह वर्षों में सचिन तेंदुलकर को वेतन के रूप में लगभग 90 लाख रूपये और अन्य मासिक भत्ते मिले थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है। यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा।’

गौरतलब है कि, पूर्व सपा नेता और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सांसद नरेश अग्रवाल सहित कई सांसदों ने सचिन की राज्यसभा में उपस्थिति को लेकर आलोचना की थी। बता दें कि, सचिन तेंदुलकर और मशहूर अभिनेत्री रेखा की इन वर्षों में संसद में कम उपस्थिति के लिए कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी।

तेंदुलकर ने हालांकि सांसद निधि का अच्छा उपयोग किया था। उनके कार्यालय से जारी आंकड़ों में उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने तथा उन्हें आवंटित 30 करोड़ रूपये में से 7.4 करोड़ रूपये शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च करने का दावा किया है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत तेंदुलकर ने दो गांवों को भी गोद लिया जिनमें आंध्र प्रदेश का पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल हैं।

Previous article‘जिस गठबंधन में नीतीश कुमार जैसे सहयोगी हो उसे दुश्मनों की जरूरत नही’
Next articleRSS ने शहीद राजगुरु को बताया अपना स्वयंसेवक, यूजर्स बोले- ‘तब तो भगत सिंह और सुखदेव पक्का पन्ना प्रमुख होंगे’