VIDEO: जब सचिन ने बीच सड़क पर बाइक सवार लड़कों को दी हेलमेट पहनने की नसीहत, वायरल हुआ वीडियो

0

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर न सिर्फ महान क्रिकेटर हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने अच्छे बर्ताव के कारण भी सबके चेहेते बन रहे हैं। वैसे तो फैन्स के साथ उनके व्यवहार की हमेशा चर्चा रही है। इस बीच क्रिकेट के भगवान ने सेल्फी के दीवानों और हेलमेट न पहनने वालों को एक वीडियो जारी कर मैसेज दिया है। दरअसल, एक वीडियो में सचिन लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरुक कर रहे हैं।

जी हां, सचिन ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह कार में बैठे हैं और बीच सड़क पर दो लड़कों से हेलमेट पहनने का वादा ले रहे हैं। साथ ही बाइक सवार इन दोनों फैंस से सड़क पर सेल्फी लेने और बिना हेल्मेट के बाइक चलाने के लिए डांट रहे हैं।

19 सेकंड का यह वीडियो एक ट्रैफिक सिग्नल का है। जैसे ही सचिन की कार सिग्नल पर रुकती है तो उनके दो फैन्स सेल्फी लेने लगे। लेकिन उसके बदले में सचिन ने उनसे कहा कि मुझसे एक वादा करो, आप लोग हेलमेट पहनोगे। बिना हेलमेट के ड्राइव करना आपके लिए बहुत खतरनाक है। जिंदगी कीमती है।

इसके बाद दोनों युवकों ने सचिन के साथ सेल्फी ली और वादा किया कि वह आगे से हमेशा हेलमेट पहनेंगे। इसके बाद अपनी पत्नी के साथ जा रहे एक अन्य शख्स ने सचिन को नमस्ते की तो सचिन ने उससे भी कहा कि हेलमेट डालो भाई।

सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हेलमेट डालो, सड़क सुरक्षा सबके लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बिना हेलमेट के ड्राइविंग न करें। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सचिन इन दिनों एक ‘क्रिकेट वाली बीट’ गाने को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने सोनू निगम के साथ गाया है। सचिन ने इस गाने में न सिर्फ आवाज दी है। इसके अलावा सचिन की आने वाली फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ की भी चर्चा हैं।

(देखें वीडियो)

 

 

 

Previous articleWatch: Sachin Tendulkar stops his car to speak to law-breaking bikers, video goes viral
Next articleBJP councillor thrashed in his office by three youths