अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया, कांग्रेस ने बोला हमला

0

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। गुरुवार (28 जून) को करेंसी बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया ने ऐतिहासिक गिरावट देखी। भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 69.10 रुपए पर आ गया। इससे पहले 24 नवंबर, 2016 को ये 68.86 पैसे तक गिर गया था। कांग्रेस में शासनकाल में 28 अगस्त, 2013 को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.80 रुपया तक गिर गया था।

अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 49 पैसे गिरकर 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। बता दें कि अमेरिका ने कल भारत, चीन सहित सभी सहयोगी देशों से ईरान से कच्चे तेल का आयात चार नवंबर तक बंद करने को कहा था, जिसके बाद वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया।

इस बीच, बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 90.26 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 35,126.85 अंक पर आ गया। बता दें कि बुधवार को भी रुपया में गिरावट जारी थी। आज का दिन मिला लें तो यह गिरावट लगातार चौथे दिन जारी है। बुधवार को भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर 68.70 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़का गया था।

कांग्रेस ने बोला हमला

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई ऐतिहासिक गिरावट पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने बयानों की याद दिलाई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को पार कर चुका है। क्या आप वादा अनुसार एक डॉलर के मुकाबले रुपया को 45 रुपये पर लाएंगे?

 

 

 

 

Previous articleसृजन घोटाले में तेजस्वी यादव ने किया सनसनीखेज खुलासा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन और भांजी के अकांउट में करोड़ों रुपये ट्रांजेक्शन किए जाने का पेश किया सुबूत
Next articleमुंबई: घाटकोपर के रिहायशी इलाके में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 5 लोगों की मौत