समाचार चैनल एबीपी न्यूज की मशहूर एंकर रुबिका लियाकत ने हाल ही में एक ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स रुबिका के जवाब का सराहना कर रहे हैं। दरअसल, रुबिका ने हाल ही में इफ़्तारी की दो तस्वीर ट्वीट की थी, जो इरफान अंजुम नाम के एक ट्रोलर्स को रास नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने लगा, लेकिन एंकर ने अपने शानदार जवाब से उसका मुंह बंद कर दिया।
रुबिका लियाकत ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट वाले दिन 23 मई को ट्वीट किया, “आज की इफ़्तारी लोकतंत्र की ‘जीत’ वाली।” साथ में उन्होंने #17LokSabha #Iftaari और #Congratulations हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस ट्वीट के साथ में रुबिका ने इफ़्तारी करते हुए अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की। इन तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि वह चैनल में ही एंकरिंग करने के बाद समय निकालकर इफ्तारी कर रही हैं।
आज की इफ़्तारी लोकतंत्र की ‘जीत’ वाली #17LokSabha #Iftaari #Congratulations pic.twitter.com/UW4Oaf2Ga6
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 23, 2019
हालांकि, रुबिका की यह तस्वीर एक ट्रोलर्स को पसंद नहीं आया और उसने ट्वीट कर लिखा, “टांग पे टांग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के, इतना सारा मेकप करके इफ्तार कौन करता है भाई। (नौटंकी @RubikaLiyaquat)”
टांग पे टांग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के, इतना सारा मेकप करके इफ्तार कौन करता है भाई.
(नौटंकी @RubikaLiyaquat) https://t.co/fGx1USBUOV— Irfan Anjum (@Irfananjum_) May 25, 2019
इसके बाद इस ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए रुबिका ने लिखा, “टाँग पर टाँग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के, इतना सारा मेकअप करके इफ़्तार वो करता है जो सारा दिन अपने पैरों पर खड़ा रह कर मेहनत से स्टूडियों में काम करता है। वो तुम जैसे की तरह रोज़े की आड़ में काम चोरी नहीं करता। जिस तरह अपनी शक्ल छुपाई है, अक़्ल पर भी बुरक़ा डाल दिया है ठेकेदार ने।”
टाँग पर टाँग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के,इतना सारा मेकअप करके इफ़्तार वो करता है जो सारा दिन अपने पैरों पर खड़ा रह कर मेहनत से स्टूडियों में काम करता है।वो तुम जैसे की तरह रोज़े की आड़ में काम चोरी नहीं करता।
जिस तरह अपनी शक्ल छुपाई है अक़्ल पर भी बुरक़ा डाल दिया है ठेकेदार ने https://t.co/3iSjlAXNGz— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 26, 2019
अब ट्रोलर्स ने आजतक के एंकर के साथ तस्वीर शेयर कर की शर्मनाक टिप्पणी
इस बीच अब एक ट्रोलर्स ने आजतक के एंकर निशांत चतुर्वेदी के साथ रुबिका लियाकत की रक्षाबंधन वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर कर शर्मनाक टिप्पणी की है। इत्ज़ अज़ीज़ मेवाती नाम के ट्रोलर्स ने निशांत चतुर्वेदी के साथ रुबिका लियाकत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह इस्लाम पर प्रवचन करने वाली न्यूज एंकर रूबिका लियाकत है अब यह हमे इस्लाम सिखाएगी टीवी पर बैठ कर।”
यह इस्लाम पर प्रवचन करने वाली न्यूज एंकर रूबिका लियाकत है अब यह हमे इस्लाम सिखाएगी टीवी पर बैठ कर।@RubikaLiyaquat pic.twitter.com/7rMybiQtly
— Itz Aziz Mewati ابدول عزیز (@Itz_aziz__) May 27, 2019
इसके बाद इस ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए रुबिका ने लिखा, “सही तो ये होगा कि तुम्हारी माँ-बहन के सामने आकर तुम्हें इस्लाम का सही अर्थ समझाऊँ। ये हिंदुस्तान है तालीबान नहीं मेवाती। नफ़रत में इतने अंधे हो गए हैं आपके समर्थक कांग्रेस कि मेरे भाई के साथ मेरी तस्वीर बेहूदगी के साथ शेयर कर रहे हैं।”
सही तो ये होगा कि तुम्हारी माँ-बहन के सामने आकर तुम्हें इस्लाम का सही अर्थ समझाऊँ। ये हिंदुस्तान है तालीबान नहीं मेवाती।
नफ़रत में इतने अंधे हो गए हैं आपके समर्थक @INCIndia कि मेरे भाई के साथ मेरी तस्वीर बेहूदगी के साथ शेयर कर रहे हैं। https://t.co/0IhPct3jLE— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 28, 2019
वहीं, आजतक के एंकर निशांत चतुर्वेदी ने भी एक ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्वीट कर बताया है कि यह तस्वीर रक्षाबंधन की है। निशांत ने पहले ट्वीट में लिखा कि ये (रूबिका) बहन है मेरी। इसके अलावा निशांत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “राखी पर ली गयी तस्वीर है ये, काश ये समझ पाते, मेरे माथे का तिलक देख।” दोनों एंकरों द्वारा पलटवार करने के बाद ट्रोलर्स ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
राखी पर ली गयी तस्वीर है ये , काश ये समझ पाते , मेरे माथे का तिलक देख
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) May 28, 2019