बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर की हत्या, तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

0

बिहार में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नीतीश-मोदी सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि मोतिहारी में मंगलवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह को गोली मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने राजेंद्र सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रतीकात्मक फोटो

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राजेंद्र अपनी पंचायत के पूर्व सरपंच राकेश सिंह की बेटी के तिलक में शामिल होने मोतिहारी आए थे। मंगलवार को मोतिहारी कोर्ट में एक केस की तारीख थी, जहां से पैरवी कर वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान रतनपुर-मठबनवारी के बीच बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनपर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है।

बताया जा रहा है कि, राजेन्द्र सिंह ने आरटीआई के जरिए एलआईसी में घोटाला, शिक्षक नियुक्ति में घोटाला सहित कई मामलों को उजागर किया था। ख़बरों के मुताबिक, उन्होंने कई बार पुलिस के वरीय अधिकारियों और न्यायालय में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी। वहीं, तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, नीतीश कुमार के अंतरात्मा राज में कई घोटाले उजागर करने वाले RTI कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दीं गई। साथ ही उन्होंने कहा कि, उन पर 3 बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, उन्होंने कई बार सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार (20 जून) को ट्वीट करते हुए लिखा, “क्राइम-करप्शन के ज़ुबानी ख़र्च पर थूक के पकौड़े तलने वाले नीतीश कुमार के अंतरात्मा राज में कई घोटाले उजागर करने वाले RTI कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दीं गई। उन पर 3 बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था। उन्होंने अनेकों बार सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।”

बता दें कि, इससे पहले रविवार देर रात बिहार के अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने इंजीनियर रामविलास महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Previous articleनीति आयोग के उपाध्यक्ष की मोदी सरकार को नसीहत, कहा- ‘कांग्रेस की विरासत से मिली’ का बहाना अब नहीं चलेगा, लेनी होगी नाकामियों की जिम्मेदारी
Next articleModi govt can no longer blame Congress for its own failure: Niti Aayog vice chairman