अमित शाह को काले झंडे दिखाने पर, RSS ने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पद से हटाया

0

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गोवा में रैली संबोधित करने के  दोरान काले झंडे दिखाने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने गोवा विभाग प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पद से हटा दिया हैं।

वेलिंगकर से सभी जिम्मेदारियां वापस ली गई है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल में संघ के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में वेलिंगकर की शिकायत की थी।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, RSS के नेता मोहन वेद्य ने IANS से बातचीत में सुभाष को हटाने की पुष्टि की। मोहन ने कहा, ‘सुभाष वेलिंगकर को उनके पद से हटा दिया गया है।

उन्होंने गोवा सरकार के खिलाफ काम किया था।’ सुभाष ने सोमवार (29 अगस्त) को कहा था कि बीजेपी गोवा में होने वाला अगला चुनाव नहीं जीत पाएगी। सुभाष ने आरोप लगाया था कि पार्टी अपने कहे वादे पूरे नहीं कर पा रही।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अमित शाह को भारतीय भाषा सुरक्षा मंच के सदस्यों द्वारा काले झंडे दिखाए गए थे।

संघ के नियमों के मुताबिक किसी को आरएसएस से निकाला नहीं जाता क्योंकि संघ में कोई सदस्यता नहीं होती,इसलिए सिर्फ जिम्मेदारियों से हटाया जाता है।

 

Previous article‘Akira’ came at the right time of my career: Sonakshi Sinha
Next articleGoa RSS chief removed after BJP president Amit Shah shown black flags