विराट कोहली के साथ मतभेद की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने तस्वीर के साथ किया ये ट्वीट

0

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के रोहित शर्मा और उनके बीच मतभेदों की खबरो का खंडन करने के एक दिन बाद भारतीय ओपनर ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। रोहित ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं खेलता। मैं अपने देश के लिए खेलता हूं।’ बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि विराट और रोहित के बीच संबंध ठीक नहीं हैं।

इससे पहले टीम की अमेरिका रवानगी से पहले कोहली ने सोमवार को कहा था कि लोग झूठ परोस रहे हैं और उनके तथा रोहित के बीच सब कुछ ठीक है। कोच रवि शास्त्री ने भी मतभेद की खबरों को खारिज किया था। अब रोहित ने भी तस्वीर पोस्ट करके एक अच्छा मेसेज दिया है। उनके इस ट्वीट पर फैंस भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने बहुत सही बात कही, आप पर गर्व है।’

इससे पहले विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा से मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि ‘झूठ परोसने वाले लोगों’ का खिलाड़ियों की निजी जिंदगियों को लेकर रवैया अपमानजनक है। दरअसल, भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में मतभेद की खबरें आ रही थी। मीडिया रिपोटों में दावा किया गया कि कोहली और रोहित की आपस में बन नहीं रही। अलग अलग प्रारूपों में अलग कप्तान की भी चर्चा होने लगी।

दरअसल, इन अटकलों को हवा तब मिली जब कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। कोहली ने कहा, ‘मैं लंबे समय से यह देख रहा हूं। निजी जिंदगी को बीच में घसीटा जा रहा है। यह एक समय के बाद अपमानजनक हो जाता है। मैं 11 साल से और रोहित 10 साल (12 साल) से खेल रहा है। यह अजीब है कि लोग बाहर से इस तरह की बातें गढ रहे हैं।’

 

 

 

Previous article3-year-old baby gang-raped and beheaded in Jamshedpur, headless body found
Next articleVIDEO: उन्नाव रेप पीड़िता का हवाला देकर छात्रा ने पूछे कड़े सवाल, जवाब नहीं दे पाए यूपी के पुलिस अधिकारी