गुवाहाटी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 मैच के बाद स्टेडियम से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया, हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि कल हुए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है, दूसरा टी-20 गुवाहाटी में खेला गया। मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम होटल लौट रही थी तो यह घटना हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्विटर पर बस की टूटी खिड़की की तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने लिखा कि, ”होटल के रास्ते में टीम बस की खिड़की पर पत्थर फेंका जाना काफी डरा देने वाला अनुभव है।”
Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 10, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टीम जब वापस लौट रही थी, उस दौरान बस की दाहिनी ओर हमला किया गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि उस ओर कोई नहीं बैठा था।
Rock thrown at Australian team bus in Guwahati: Finch
Read @ANI story | https://t.co/mGhWXk1van pic.twitter.com/RUCvKnwpYg
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2017