बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: कटिहार में RJD नेता निर्मल बूबना की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0

बिहार के कटिहार में अपराधियों ने शनिवार की रात को व्यवसायी व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता निर्मल बूबना की गोली मारकर हत्या कर दी। निर्मल बूबना की मौके पर ही मौत हो गई। आरजेडी नेता की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। निर्मल बूबना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीबी भी माने जाते थे।

बिहार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने निर्मल बूबना पर उनके घर के पास ही ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को सलमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास अंजाम दिया है। अचानक फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटनास्थल पर ही ताबड़तोड़ गोलियों की फायरिंग के बाद निर्मल बुबना की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

निर्मल बूबना आरजेडी के बड़े नेताओं में से थे। वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के काफी करीबी भी माने जाते थे। निर्मल बूबना के राजनीतिक कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनके कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि, गठबंधन के तहत वह सीट फिर कांग्रेस के कोटे में ही रहने के कारण वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सके थे।

निर्मल बुबना को क्षेत्र के लोग एक अच्छे व्यवसाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जानते हैं। तो वहीं, अब उनके मर्डर के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

Previous articleबड़ा सवाल: बंगाल आज क्या सोचता है?
Next article5,000-page anti-terror charge-sheet filed against Kerala journalist Siddique Kappan covering Hathras gang-rape of Dalit girl