कुश्ती के फाइनल में मिली हार तो गीता-बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने की आत्महत्या

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि रितिका ने स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार की वजह से यह कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

रितिका फोगाट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रितिका फोगाट ने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाकर जान दी। मृतका का अंतिम संस्‍कार उनके पैतृक गांव राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को हुआ। रितिका भी अपनी बहनों गीता और बबीता जैसे स्‍टार पहलवान बनना चाहती थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल की रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा महाबीर फोगाट की एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं। रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्‍टेडियम में राज्‍य स्‍तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्‍ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान 14 मार्च को फाइनल मुकाबले में रितिका को शिकस्‍त मिली थी। इस हार से निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

खबरों के मुताबिक, उस टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी मौजूद थे। रितिका की खुदकुशी को लेकर जानकारी मिली है कि उन्होंने पंखे में अपना दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। फिलहाल, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने उसे बताया कि महिला पहलवान रितिका भरतपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में एक अंक से मैच हाई गई थी। इसी सदमे में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: मंदिर के अंदर 9 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत करने के आरोप में पुजारी पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने हिरासत में लिया
Next articleकिसान नेता नरेश टिकैत बोले- “सरकार और BJP भरोसे के लायक नहीं, आंदोलन लंबे समय तक चलेगा”