विवादस्पद ट्वीट के लिए मशहूर बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर एक आपत्तिजनक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के शिकार हो गए। ऋषि कपूर ने यह विवादित ट्वीट रविवार(23 जुलाई) को महिला विश्व कप फाइनल खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के संबंध में किया है।ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लॉर्ड्स ग्राउंड की बालकनी में सौरभ गांगुली द्वारा किए गए ऐक्ट के रिपीट होने का इंतजार कर रहा हूं जब भारत ने साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड को पराजित किया था।’ बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर हुई इस घटना के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने अपनी टीशर्ट उतारकर हवा में लहरा दी थी।
Waiting for a repeat of Sourav Ganguly's act on the balcony of The Lords Ground,London,when India beat England 2002 NatWest series final! YO pic.twitter.com/z1XAde3JLb
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017
इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर ने सौरव गांगुली की तस्वीर भी शेयर की थी। यह ट्वीट करते ही ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। साथ ही उनके ट्वीट पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने कहा कि कपूर को महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- सर वो चीप बॉलीवुड एक्टर्स नहीं हैं, जो ऐसी शर्मनाक हरकतें करेंगे।
https://twitter.com/Nazriyatweets/status/889116354699079680?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Frishi-kapoor-shameful-tweet-on-indian-womens-world-cup-team-1-942847.html
https://twitter.com/o9o9o9o9e/status/889123668529262597?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Frishi-kapoor-got-trolled-over-a-tweet-on-indian-women-cricket-team%2Farticleshow%2F59726342.cms
Ye hamesha hi koi fazool baat krte ? anyway it's a girl match so relax ??
— Seemab Ansari (@ansariseemab1) July 23, 2017
Sir Sunny Leone team mai nahi hai
— आत्म्मुग्ध बौना (@pidi24_) July 23, 2017
Sunday hai iska matlab ye nahi Puri bottle pi ke tweet karo
— Arif shakil (@rfshakil92) July 23, 2017
बाद में दी सफाई
ट्रोल होने के बाद फौरन ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने लिखा- मैंने क्या गलत कहा? मैंने ये नहीं कहा कि किसी महिला क्रिकेटर को ऐसा करना (शर्ट उतारना) चाहिए। बस यह कहा कि सौरव गांगुली को यह शो दोहराना चाहिए। आपका दिमाग गंदा है डियर।
WHAT WRONG HAVE I SAID? I DIDNT SAY ANY FEMALE PLAYER SHOULD!I ONLY SAID SOURAV GANGULY SHOULD REPEAT HIS SHOW. YOU HAVE A WRONG MIND DEAR!
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017
विश्वकप हारकर भी बेटियों ने जीता देश का दिल
गौरतलब है कि विश्वकप खिताब के बेहद नजदीक पहुंचकर भी मिताली राज की भारतीय टीम खिताब से दूर रह गई। इंग्लैंड ने भारत को महज नौ रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप पर कब्जा कर लिया। दूसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को एक बार फिर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
हालांकि कप न सही मगर टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर भारत की बेटियों ने पूरे देश का दिल जरूर जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम चैंपियन की तरह खेली। इंग्लैंड को पहले ही लीग मैच में हराकर दुनिया को चौंकाने से जो सफर शुरू किया था, वो फाइनल में उसी टीम के हाथों बहुत ही करीबी अंतर से हारकर खत्म हुआ।