झारखंड: मरीज से जानवरों जैसा सलूक, अस्पताल के स्टाफ ने फर्श पर परोसा खाना

0

झारखंड में एक गरीब महिला के साथ जानवरों जैसा सलूक करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें झारखंड की राजधानी रांची में गरीब महिला को अस्पताल में फर्श पर खाना परोसा गया।

बुधवार को खींची गई तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि मरीज़ पालमती देवी के हाथों पर पट्टियां बंधी हैं, और वह अपना भोजन, यानी दाल, चावल और सब्ज़ियां खा रही हैं, जिन्हें वॉर्डब्वॉय ने फर्श पर परोसा था।

ये भी पढ़े:देश के सरकारी अस्पतालो में गरीबों का हाल: मजबूर पति ने खून बेचकर कराया पत्नी का इलाज
रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भर्ती महिला मरीज पलमति देवी ने जब किचन स्टाफ से खाना मांगा तो पहले बुरी तरह से डांटा-फटकारा गया। फिर उसने बर्तन नहीं होने की बात कही तो उसे फर्श साफ करने के लिए कहा गया। फिर फर्श पर ही दाल-चावल व सब्जी परोस दी गई। कोई चारा न देख महिला मरीज ने फर्श पर ही परोसा गया भोजन खाना शुरू कर दिया।

Previous article‘पाच्र्ड’ फिल्म पर रोक लगवाने के लिए जनहित याचिका दायर
Next articleIndia blaming us without concrete evidence: Pak on Uri terror attack