‘पाच्र्ड’ फिल्म पर रोक लगवाने के लिए जनहित याचिका दायर

0

बॉलीवुड फिल्म ‘पाच्र्ड’ के रिलीज होने से एक दिन पहले गुजरात उच्च न्यायालय में इस फिल्म पर रोक लगवाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है। दावा किया गया है कि यह फिल्म में रबाड़ी मलधारी समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, याचिका को स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और न्यायाधीश वीएम पंचोली ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और फिल्म के निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उसकी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।

फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य किरदार में हैं और यह कल सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
याचिकाकर्ता मसूरभाई रबाड़ी ने फिल्म और इसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Previous articleSix militants killed, one Army personnel injured in encounter
Next articleझारखंड: मरीज से जानवरों जैसा सलूक, अस्पताल के स्टाफ ने फर्श पर परोसा खाना