जनता का रिपोर्टर पर राफेल डील के खुलासे के बाद रिफत जावेद का फेसबुक लाइव

0

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल डील के खुलासे पर दो हिस्सों में प्रकाशित रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से निकले सवालों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण देने को कहा। आपको बता दे पिछले दिनों राफेल डील पर जनता का रिपोर्टर के प्रधान संपादक रिफत जावेद ने अपने फेसबुक लाइव में पूर्ण विवरण और तथ्यों के साथ अपने पाठको के साथ जानकारी को साथ किया था।

आज की बड़ी खबर के रूप में सोनिया गांधी द्वारा पीएम मोदी से शीतकालीन सत्र को आयोजित न कराए जाने को लेकर सवाल पुछे जाने के मुद्दे का मीडिया में व्यापक स्तर पर दिखाया गया।

Previous articleसरकार की उपलब्धियों को लेकर बोलें बिल गेट्स कहा- सरकार काबिल नहीं है, भारत के लोग सरकार को लेकर मेरे से ज्यादा नकारात्मक थे
Next articleसोशल मीडिया पर BJP को पटखनी दे चुकी कांग्रेस देख रही है गुजरात में सत्ता का ख्वाब, पढ़ें- इस विश्वास के पीछे क्या है तर्क और तथ्य?