अक्सर अपने बयान व ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं, लेकिन अपने जवाब के जरिए ट्रोलर को जवाब देने में भी वो कोई कसर नहीं छोड़तीं। बता दें कि, अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। मनोरंजन की दुनिया की अलावा वह अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुल कर अपने विचार रखती हैं, देश में चल रहे हर मुद्दे पर स्वरा ने अपनी आवाज बुलंद की है।
इस बीच, हाल ही में एक यूजर ने ऋचा चड्ढा को ट्रोल करने की कोशिश की। ऋचा चड्ढा ने एक स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया। इस ट्वीट में लिखा था, ऋचा तुम अपनी टांग हर जगह अड़ाना बंद करो। साथ में ये भी कहा गया था कि ऋचा चड्ढा से अच्छ इंग्लिश तो उसकी है।
ऋचा ने इस पोस्ट का सक्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘न्यू यॉर्क से अटेंशन की भीख मांगते हुए अधेड़ उम्र के ग्रसित आदमी ने अपनी खुद ही तारीफ की। और ये कहने की कोशिश की कि उसकी अंग्रेजी अच्छी है। वेगन शब्द का हिंदी में अनुवाद करके कोई इन्हें समझाए कि हम जानवर नहीं खाते, लेकिन ये दिमाग बहुत खाते हैं।’
ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है, साथ ही यूजर्स ट्रोल की भी जमकर खिचाई कर रहे है।
New York से attention की भीख माँगते हुए अधेड़ उम्र के ग्रसित आदमी ने अपने ही पिछवाड़े की स्वयं तारीफ़ की,(but obviously??♀️) और ये कहने की कोशिश की, कि उनकी अंग्रेज़ी अच्छी है।
Vegan शब्द का हिंदी में अनुवाद करके कोई इन्हें समझाए की हम जानवर नहीं खाते, किंतु ये दिमाग़ बहुत खाते। pic.twitter.com/dTg29Tw32y— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 31, 2020