#MeToo के जद में आए BJP नेता एमजे अकबर ने ट्वीट कर कहा- “मैं भी चौकीदार”, बॉलीवुड अभिनेत्री बोली- “अब कोई महिला सुरक्षित नहीं”

0

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आक्रामक अंदाज में प्रचार शुरू कर दिया है। एक तरह जहां राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी हर सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवा रहे हैं। वहीं, शनिवार को पीएम मोदी ने भी एक वीडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।

File Photo: AFP

इतना ही नहीं इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ हो गया है। दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव में ‘चायवाला’ के बाद 2019 में बीजेपी ‘चौकीदार’ शब्द को भुनाने में जुट गई है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया था।

इसी क्रम में ‘चौकीदार’ अभियान की शुरूआत करने के एक दिन बाद रविवार (17 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर अपना नाम बदल लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर दिया। इसके तुरंत बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया।

मोदी-शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, रेल मंत्री रहे मुकुल रॉय और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सहित बीजेपी के कई और वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। इससे पहले शनिवार को बीजेपी आईटी सेल ने #MainBhiChowkidar हैशटैग की कैंपेनिंग के लिए पुरजोर कोशिश की। बीजेपी द्वारा चलाया गया यह हैशटैग भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में ट्रेंड करता रहा।

बीजेपी के करीब सभी वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए। इस क्रम में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय एमजे अकबर ने भी इस अभियान में शामिल होते हुए खुद को ‘चौकीदार’ बताते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कुछ ऐसा पलटवार किया कि अकबर का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मीटू अभियान के जद में आए पूर्व विदेश राज्य मंत्री अकबर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे #MainBhiChowkidar अभियान में शामिल होने पर गर्व है। एक नागरिक होने के नाते भारत से प्यार करता हूं। मैं भ्रष्टाचार, गंदगी, गरीबी और आतंकवाद को हटाने की पूरी कोशिश करूंगा और एक नया भारत बनाने में मदद करूंगा जो मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध हो।’

बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ट्वीट पर पलटवार किया और लिखा, ‘अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं।’ रेणुका शहाणे ने इस ट्वीट के साथ एक हैशटैग में लिखा, ‘बेशर्मी की हद’ और उन्होंने इंडिया मीटू को टैग किया है। बता दें कि मी टू अभियान के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अकबर को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा।

अकबर ने कई महिला पत्रकारों द्वारा उनपर यौन-उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद पिछले साल उन्होंने विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहली महिला पत्रकार प्रिया रमानी ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने करीब 20 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था। रमानी ने सबसे पहले अकबर के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे। जिसके बाद कम से कम 20 अन्य महिलाएं भी आगे आकर अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

दरअसल, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है। बीजेपी द्वारा इस अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है, जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के ‘चायवाले’ तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया था।

Previous articleCongress says it has left 7 out of 80 seats for SP, BSP and RLD
Next articleउत्तर प्रदेश: कांग्रेस का ऐलान, “हम सपा-बसपा और आरएलडी के लिए 80 में से छोड़ रहे हैं 7 सीटें”