मंगलवार(12 सितंबर) को एआईएडीएमके ने एक अहम फैसला लेते हुए जेल में बंद पार्टी महासचिव वीके शशिकला को जनरल सेक्रटरी के पद से बर्खास्त किया, साथ ही पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम और पलनिसामी धड़े की ओर से मंगलवार को बुलाई गई जनरल काउंसिल की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में पास हुए प्रस्ताव के बारे में तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदयकुमार ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिवंगत अम्मा(जयललिता) ने पार्टी पदाधिकारियों के तौर पर जिनको भी नियुक्त किया था, वे बने रहेंगे। पार्टी अब अविभाजित है और चुनाव चिह्न के तौर पर ‘दो पत्ती’ वापस लेने की कोशिश करेगी।
अस्थाई जनरल सेक्रटरी पद को खत्म करने पर भी रजामंदी बनी, जिसके साथ ही शशिकला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साथ ही उदयकुमार ने बताया कि जयललिता पार्टी की स्थाई जनरल सेक्रटरी बनी रहेंगी और टीटीवी दिनकरन का कोई भी ऐलान पार्टी पर लागू नहीं होगा।
Temporary General Secy post stands forfeited. #Sasikala is expelled: RB Udaykumar,TN Min reads out resolution at #AiadmkGeneralCouncil pic.twitter.com/zQwsXJ2Cit
— ANI (@ANI) September 12, 2017