REET 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने मंगलवार (5 जनवरी) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, 11 जनवरी से रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी रहेगी। 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र जारी होंगे और 25 अप्रैल को परीक्षा आयोजित होगी।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति ट्वीट किया है। योग्यता व न्यूनतम अंक प्रतिशत से जुड़ी विस्तृत जानकारी 11 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। रीट 2021 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना है।
प्रदेश के युवाओं के लिए बजट में घोषणानुसार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है, सभी को बहुत बहुत बधाई ? pic.twitter.com/pHi6DW5Pa9
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 5, 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 08 फरवरी 2021 (रात 12 बजे तक)
बैंक चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करने की अवधि: 11 जनवरी 2021 से लेकर 04 फरवरी 2021 तक
रीट की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 14 अप्रैल 2021
परीक्षा की तारीख: 25 अप्रैल 2021 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक द्वितीय स्तर के लिए परीक्षा होगी। दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रथम स्तर की परीक्षा ली जाएगी।)
रीट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा/आवेदन शुल्क भरना होगा। प्रथम (कक्षा 1 से 5) या द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) में से एक के लिए आवेदन करने पर 550 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि दोनों स्तर के लिए आवेदन करने पर 750 रुपये शुल्क भरना होगा।