कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए सबसे ज़्यादा 45,720 नए मामले, अब तक 29,861 लोगों की मौत

0

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 45 हजार से अधिक मामले सामने आए जिससे इसके संक्रमितों की संख्या 12.38 लाख के पार हो गई तथा इस अवधि में सर्वाधिक 1129 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 29,861 पर पहुंच गई है।

कोरोना वायरस

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45,720 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 12,38,635 हो गयी तथा इसी अवधि में मृतकों की संख्या बढ़कर 29,861 हो गई। इस दौरान 29,557 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,82,607 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। पहली बार एक दिन में 29,557 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो अब मामले 63.18% तक रिकवर हो रहे हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 13.03% है।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,576 नये मामले सामने आये और 280 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,37,607 और मृतकों की संख्या 12,556 है, वहीं 1,87,769 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 5849 नये मामले सामने आए और 518 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,86,492 और मृतकों का आंकड़ा 3,144 हो गया है। राज्य में 1,31,583 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

भारत में पहले एक लाख कोरोना केस सामने आने में 110 दिन लगे थे और उसके बाद दो लाख मामले तक पहुंचने में हमारे मुल्क को 15 दिन का समय लगा था। इसके बाद हर एक लाख मामलों में लगने वाला समय घटता चला गया, और स्थिति गंभीर से गंभीरतर होती चली गई।

Previous articleउत्तर प्रदेश: पानी में डूबा महोबा का जिला अस्पताल, प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर साधा निशाना
Next article“बहुत बड़ा संबित पात्रा है कमबख़्त”: बॉलीवुड अभिनेता ने अर्नब गोस्वामी के बाद अब BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता का उड़ाया मजाक