सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है, ‘आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने स्थाई संसदीय कमेटी के सदस्यों को बताया कि 9.2 लाख करोड़ रुपए की नई करेंसी बाजार में उतारी गई हैं।’ वहीं एएनआई ने इससे पहले सूत्रों के हवाले से लिखा था कि वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि बैंकों में कितने पुराने नोट पहुंचे हैं और कितने नए नोट छापे गए हैं।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार,आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने संसद की एक समिति को बताया है किनोटबंदी की प्रक्रिया जनवरी से ही शुरू हो गई थी। सूत्रों के हवाले से ये खबर NDTV को दी है। उर्जित पटेल का यह बयान समिति को पहले दिए गए उस लिखित बयान से अलग है।
जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से हटाने की घोषणा से सिर्फ एक दिन पहले 7 नवंबर को सरकार ने आरबीआई को बड़े रद्द नोटों को रद्द करने की ‘सलाह’ दी थी।
Nor was he able to tell us when system will be normal;RBI officials were defensive: Saugata Roy(TMC),Standing Committee on Finance member pic.twitter.com/ZDrgDoR0L2
— ANI (@ANI) January 18, 2017