कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने नोटबंदी के मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उसी तरह से अपने नियम बदल रहा है, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़े बदलते हैं।
राहुल गांधी का ये बयान आरबीआई के उस नियम के बाद आया है जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऐलान किया था कि अब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में 5000 रुपये से अधिक राशि 30 दिसंबर तक सिर्फ एक बार ही केवाईसी खाते में जमा कराई जा सकती है।
RBI उसी तरीके से नियम बदल रही है, जिस तरीके से मोदीजी कपड़े बदलते हैं
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 20, 2016
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इससे पहले जौनपुर में जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चल रही नोटबंदी पर करारे प्रहार किए।
साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ एक फीसदी लोगों का भला करना चाहती है, बाकी 99 फीसदी लोगों के बारे में ये सरकार कुछ भी नहीं सोच रही है। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों का ऋण माफ करने की मांग के लिए मुलाकात की लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं।