नोटबंदी के रोज़ बदलते नियमों पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, कहा- खो देंगे जनता का भरोसा

0

नोटबंदी के नियमों पर सरकार हर रोज अपना बयान बदल रही है। लगातार बदले जा रहे इन नियमों पर राज्यसभा से भाजपा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

नोटबंदी की आलोचना करते हुए दासगुप्ता ने ट्वीट किया है, ‘पुराने नोटों के 30 दिसंबर तक जमाए कराने जाने पर नई पाबंदी गैर-जरूरी है। इससे लोगों का सरकार में भरोसा कम होगा।

गौरतलब है कि सोमवार को सरकार ने नए नियम जारी करते हुए कहा था कि 30 दिसंबर तक 5000 हजार से ज्यादा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैंकों में एक ही बार जमा कराए जा सकेंगे।

इसके साथ ही कहा गया था कि 5000 से ज्यादा नोट जमा कराने वाले को बैंक अधिकारियों के सामने उन्हें बताना होगा कि उन्होंने अभी तक पुराने नोट जमा क्यों नहीं कराए थे। जब बैंक अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट होंगे, तभी पुराने नोट जमा किए जाएंगे।

 

Previous articleBank unions call for agitation over note ban-related issues
Next articleरिजर्व बैंक अपने नियम ऐसे बदल रहा है जैसे मोदीजी कपड़े बदलते हैं: राहुल गांधी