नोटबंदी के नियमों पर सरकार हर रोज अपना बयान बदल रही है। लगातार बदले जा रहे इन नियमों पर राज्यसभा से भाजपा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
नोटबंदी की आलोचना करते हुए दासगुप्ता ने ट्वीट किया है, ‘पुराने नोटों के 30 दिसंबर तक जमाए कराने जाने पर नई पाबंदी गैर-जरूरी है। इससे लोगों का सरकार में भरोसा कम होगा।
New caveats on depositing old notes till Dec 30 were unnecessary & will undermine people's faith in govt assurances. A terrible last move.
— Swapan Dasgupta (@swapan55) December 20, 2016
गौरतलब है कि सोमवार को सरकार ने नए नियम जारी करते हुए कहा था कि 30 दिसंबर तक 5000 हजार से ज्यादा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैंकों में एक ही बार जमा कराए जा सकेंगे।
इसके साथ ही कहा गया था कि 5000 से ज्यादा नोट जमा कराने वाले को बैंक अधिकारियों के सामने उन्हें बताना होगा कि उन्होंने अभी तक पुराने नोट जमा क्यों नहीं कराए थे। जब बैंक अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट होंगे, तभी पुराने नोट जमा किए जाएंगे।