अगले महीने से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे विश्व कप टीम में चयन होने के कुछ घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एक ट्वीट कर केन्द्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन का ऐलान किया। उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रवींद्र जडेजा के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विश्व कप टीम में चयन होने के कुछ घंटे बाद ही रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से लिखा, ‘मैं बीजेपी, नरेंद्र मोदी, रिवावा जडेजा का समर्थन करता हूं।’ अपने इस ट्वीट में जडेजा ने बीजेपी का सिंबल भी शेयर किया है, साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग करने के साथ अपनी पत्नी का हैशटैग इस्तेमाल किया है।
I support BJP.@narendramodi #rivabajadeja jai hind ?? pic.twitter.com/GXNz5o07yy
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 15, 2019
रवींद्र जडेजा के ट्वीट पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जडेजा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “शुक्रिया रवींद्र जडेजा! और, 2019 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुने जाने पर बधाई। मेरी शुभकामनाएं।”
Thank you @imjadeja!
And, congratulations on being selected for the Indian cricket team for the 2019 World Cup. My best wishes. https://t.co/wLbssqSoTB
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2019
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने भी एक तस्वीर जारी कर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि क्रिकेटर रविंद्र सिंह जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ शानदार बातचीत हुई।
Had a wonderful interaction with noted cricket player Ravindrasinh Jadeja and his wife, Rivaba. @imjadeja pic.twitter.com/Yrn4XOdPaz
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2018
बता दें कि, रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के महज महीने भर बाद ही उनके पिता अनिरूद्ध सिंह और बहन नैनाबा कांग्रेस में शामिल हुए है। दोनों ने जामनगर जिले के कालावाड़ में कांग्रेस की एक रैली के दौरान यह फैसला किया। इस मौके पर पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल भी वहां मौजूद थे।बता दें कि, जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर में तीन मार्च को बीजेपी में शामिल हुई थी।
जडेजा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे रहें है। खासकर उनके सिलेक्शन के बाद ट्वीट करने को लेकर एक फैन ने तो कह दिया कि मोदी ने टीम में सिलेक्शन करवाया है तो थैंक यू ट्वीट तो बनता है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
रविन्द्र भैया
मोदी जी से जुगाड़ लगा के WC में selection ले लिया।
Thank u tweet तो बनता था।
???Just https://t.co/cgXI2FhwuT are the greatest fielder and allrounder.
आप WC जीत के आओ
इधर हम मोदी जी को जिताते है।
All The Best— Sushil Singh?? (@sushilsingh1630) April 15, 2019
Good Jaddu!
World Cup Selection k baad Tweet?
Liberals log abhi kuch bol bhi nhi sakte#WorldCup2019 #CWC2019
— Ankit (@Tiwariank97) April 15, 2019
Ravi bhai me dimag to hai. World cup team selection ke baad tweet kiya hai. Pehle karte to controversy ho sakti thi aur outrage bhi karte leftist. Team selection par fark pad sakta tha. Well done @imjadeja. Welcome to the hub.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 15, 2019
आपका मामला बढ़िया है। खुद क्रिकेट से कमाओ, बीवी बीजेपी से कमाए और बहिन कांग्रेस से।
— Chowkidar Nishant ???? (@Nishtri13) April 15, 2019