अभिनेत्री रवीना टंडन ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले पर पेश की सफाई, मांगी माफी

0

अमृतसर पुलिस ने एक टीवी शो में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर अब रवीना टंडन ने अपनी सफाई पेश की है, साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करने का नहीं था।

रवीना टंडन
फाइल फोटो

रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो का लिंक शेयर किया और लोगों से वीडियो को देखने के लिए आग्रह किया। लिंक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “प्लीज ये लिंक देखें। मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है जो किसी भी धर्म का अपमान कर रहा हो। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) किसी को नाराज करने के इरादे से यह सब नहीं किया। लेकिन अगर हमने ऐसा किया हो तो जो लोग आहत हुए हैं उनसे हम माफी मांगते हैं।”

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अजनाला ब्लॉक के ईसाई मोर्चा के अध्यक्ष सोनू जफर ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित शो की वीडियो फुटेज के साथ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।’’

रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने रवीना, फराह और भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने कहा, ‘‘हमने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।’’

Previous articleTV actor Kushal Punjabi found dead
Next articleकजाकिस्तान: 100 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 14 लोगों की मौत, 35 घायल