अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में फर्जी खबर चलाने के लिए NDTV को लगाई फटकार; टीवी चैनल ने मांगी माफी

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में फर्जी ख़बर चलाने के लिए समाचार चैनल एनडीटीवी को फटकार लगाई और टीवी चैनल से ‘भ्रामक शीर्षक’ को ठीक करने के लिए कहा। रणवीर शौरी के ट्वीट के बाद एनडीटीवी ने तुरंत अभिनेता से माफी मांगी और हेडलाइन को ठीक किया।

रणवीर शौरी

दरअसल, NDTV ने हाल ही में अभिनेता रणवीर शौरी को लेकर एक ख़बर चलाई था। जिसका हेडलाइन उन्होंने लिखा था, “अभिनेता रणवीर शौरी ने फिर से COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया।” हालांकि, रणवीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कोरोना पॉजिटिव की खबरों को पूरी तरह से नकार दिया।

अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरा बेटा हारून और मैं गोवा में छुट्टी पर थे, और मुंबई वापस जाने के लिए नियमित आरटी-पीसीआर परीक्षण के दौरान, वह कोरोना पॉजिटिव निकला है। हम दोनों पूरी तरह से स्पर्शोन्मुख हैं और आगे की जांच तक तुरंत संगरोध कर दिया है। इंडिया में इसकी लहर असली है।”

एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने NDTV को टैग करते हुए लिखा, “प्रिय NDTV, मैंने अभी तक सकारात्मक परीक्षण नहीं किया है। मैंने पूरी तरह से टीका लगाया हुआ है। मेरे बेटे ने सकारात्मक परीक्षण किया है, क्योंकि दुख की बात है कि 10 साल के बच्चों के लिए अभी भी कोई टीका नहीं है। कृपया इस भ्रामक शीर्षक को ठीक करें, और चिंतित लोगों द्वारा अनावश्यक घबराहट से बचने में मदद करें। धन्यवाद।”

रणवीर के इस ट्वीट के बाद उनके प्रशंसकों ने NDTV की आलोचना करनी शुरु कर दी। NDTV भ्रामक खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गया।

आलोचना का सामना करते हुए NDTV ने माफी जारी की और ख़बर को सही करने का वादा किया। NDTV ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम स्टोरी को सही कर रहे हैं। हम गलती के लिए माफी मांगते हैं।”

दरअसल, अभिनेता रणवीर शौरी ने मंगलवार को कहा कि उनके पुत्र हारून कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। अभिनेता का यह 10 वर्षीय पुत्र उनकी पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से है।

शौरी ने कहा, ‘‘मेरे पुत्र हारून और मैं छुट्टियां मनाने गोवा गये थे और मुंबई की उड़ान के लिए नियमित आरटी-पीसीआर जांच के दौरान उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम दोनों में बिल्कुल ही (संक्रमण के) कोई लक्षण नहीं हैं और आगे की जांच तक फौरन पृथक हो गये हैं। लहर असली है।’’

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleMukesh Ambani reveals how Shloka Mehta’s son Prithvi has affected his life, triggers speculations with leadership transition to Akash Ambani, Isha Ambani, Anant Ambani
Next article‘सत्ता में आए तो 50 रुपये में देंगे शराब की बोतल’: आंध्र प्रदेश के BJP प्रमुख ने किया वादा