रणवीर सिंह-वानी कपूर की ‘बेफ्रिके’ में नहीं थम रहा किसिंग का सिलसिला

0

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की ‘बेफ्रिके’ के पहले पोस्टर से ही यह जाहिर हो गया था कि फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार होगी। और शुक्रवार को जब बेफ्रिके का पहला गाना लबो का कारोबार रीलीज़ हुआ तो उसमे रणवीर वानी से ज्यादा ” किस” नज़र आ रहा है।

बताया जा रहा है कि ‘बेफ्रिके’ में रणवीर और वाणी सबसे ज्यादा किस करने का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। और ये देखकर आपको निराशा होगी फिल्म के गाने में रणवीर और वानी नज़र नहीं आ रहे हैं बल्कि अलग अलग देशों के लोग गाने में किस करते नज़र आ रहे हैं।

एक फिल्म में अब तक सबसे ज्यादा किस मल्लिका शेरावत ने ‘ख्वाहिश’ में किए थे। बॉलीवुडलाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक अब रणवीर और वाणी ‘बेफिक्रे’ में 23 किस कर ये रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं।

गाने में आदित्य चोपड़ा ने बेफिकर प्यार करने का सर्मथन किया है, जिसमे दर्शाया गया है किस केयर फ्री, लव केयर फ्री, जियो केयर फ्री

 

Previous articleManoj Tiwari says Kapil Sharma may have dragged Modi’s name at Kejriwal’s behest
Next articleVoting underway for JNUSU polls