अभिनेता रणवीर सिंह ने सदगुरु जग्गी वासुदेव संग किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने सदगुरु जग्गी वासुदेव संग के साथ डांस का एक वीडियो अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर ‘सेंसिंग द फ्यूचर’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए IIM बेंगलुरू पहुंचे थे जहां उन्होंने सदगुरू जग्गी वासुदेव के साथ डांस किया। इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, ‘हैप्पी डांस!!!’

ख़बर के मुताबिक, कार्यक्रम में जब रणवीर और बाबा को साथ में डांस करने को कहा गया तो रणवीर लगभग तुरंत राजी हो गए जबकि सदगुरू ने यह कहकर बात टाल दी कि डांस करना उनका काम नहीं है। हालांकि, बाद में वह राजी हो गए और रणवीर स्टेज पर पूरी मस्ती से थिरकने लगे। वीडियो में आप देख सकते है कि, अभिनेता रणवीर सिंह ने भी सदगुरू के स्टेप्स को फॉलो किया।

रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। पर्दे पर वो जितने भरोसेमंद एक्टर बनते जा रहे हैं, असल ज़िंदगी में उतने ही अप्रत्याशित शख़्स हैं। रणवीर अक्सर अपने अजीबो-ग़रीब ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चित रहते हैं।

Happy Dance !!! @sadhguru ?

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Previous articleSaif Ali Khan was asked on Ranveer Singh romancing with daughter Sara Ali Khan, here’s how he replied
Next articleVIDEO: “मोदी जी 6-7 महीने में आप जाने वाले हैं, जाते-जाते ही बता दीजिए ‘अच्छे दिन’ कब आने वाले हैं?” AAP सांसद भगवंत मान का कविता वायरल