रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में गौतम नामक युवक की उसकी प्रेमिका ने सरेआम पिटाई कर दी। गौतम नामक युवक पर प्रेमिका ने धोखा देने का आरोप लगाया।
सोमवार की सुबह स्टेडियम में इस पिटाई के बाद भीड़ इक्टठी हो गई। जिसके बाद भीड़ में जमा कुछ लोगों ने घटना को जानना चाहा तो युवती ने बताया गौतम नाम का ये युवक उसका ब्याफ्रेंड है, और उसके साथ प्यार का नाटक कर रहा था इसके अलावा उसके दूसरी लड़की से भी रिश्ते थे।
ये सब बाते पता चलने के बाद युवती ने गौतम नामक इस युवक को बहाने से स्टेडियम में बुलाया और जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी। सरेआम लड़के को पिटता देख स्टेडियम में भीड़ इक्टठा हो गई। भीड़ में से ये वीडियो किसी ने कैमरे में रिर्काड कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है।