DDCA मानहानि मामला: केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को कहा ‘धूर्त’

0

साल 2013 में बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित किये गये जेठमलानी ने सोमवार को कोर्ट में दो घंटे की कार्यवाही के दौरान जेटली से डीडीसीएम में कथित तौर पर 57 करोड़ रुपये के गबन से जुड़े सवाल भी पूछे। जेटली ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह पैसा खेल के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किया गया था और इसका पूरा हिसाब मौजूद है।

बता दें कि डीडीसीए में कथित आर्थिक अनियमितताओं को लेकर केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि जेटली के डीडीसीएम का अध्यक्ष रहने के दौरान कई घोटाले हुए थे। इन आरोपों के खिलाफ जेटली अदालत गए और केजरीवाल सहित आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राधव चड्डा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया है।

 

 

 

1
2
Previous articleSonam Kapoor excited for Cannes, but has no advice for Deepika Padukone
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने AIMPLB से पूछा- क्या मुस्लिम महिलाओं को मिल सकता है तीन तलाक खारिज करने का हक