किसान आंदोलन: मीडिया के सामने रो पड़े राकेश टिकैत, आंसुओं ने बदला माहौल, गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे देशभर के किसान; आधी रात सुरक्षाकर्मी हटे

0

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आंसुओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर माहौल को एकदम से बदल दिया। यहां देर रात से ही देशभर के किसान जुटने लगे। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस फोर्स को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

गाजीपुर बॉर्डर

राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने भावुक होकर दो टूक कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। उनके इंटरव्यू के दौरान रोने का वीडियो भी सामने आया है, देखते ही देखते यह वीडियो पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों के गांवों में तेजी से फैलने लगा और किसानों ने उनका समर्थन करने का फैसला किया। देर रात में ही देशभर के कई किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रात में ही सुरक्षाबल वहां से जाने लगे। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी रात में ही वहां से चले गए।

गौरतलब है कि, गाजीपुर बॉर्डर को गुरुवार को एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बड़ी तादाद में पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान तैनात थे। धारा 144 लगा दी गई। अटकलें थीं कि राकेश टिकैत सरेंडर करने जा रहे हैं या फिर उनकी गिरफ्तारी होने वाली है। राकेश टिकैत के आंसुओं पर उनके भाई ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी हैं।

नरेश टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा, “चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे और मेरे छोटे भाई राकेश टिकैत के ये आँसू व्यर्थ नहीं जाएंगे। कल सुबह महापंचायत होगी और अब हम इस आंदोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचा कर ही दम लेंगे।”

 

Previous articleFIR filed against Shashi Tharoor, Rajdeep Sardesai, Zafar Agha, Mrinal Pande and others for allegedly spreading misinformation on farmer’s death
Next articleकिसान की मौत पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, जफर आगा, मृणाल पांडे सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज