किसान की मौत पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, जफर आगा, मृणाल पांडे सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

0

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के दौरान किसान की मौत को लेकर कथित रूप से गलत सूचना फैलाने के आरोप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, जफर आगा, मृणाल पांडे सहित कई लोगों के खिलाफ नोएडा में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

किसान की मौत

दरअसल, शिकायकर्ता ने 26 जनवरी पर दिल्ली में फैली हिंसा को भड़काने और पुलिस द्वारा एक आंदोलनकारी किसान की हत्या की खबर को ट्वीट करने के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई, नैश्नल हेराल्ड ग्रुप की सम्पादकीय सलाहकार मृणाल पाण्डेय और कई पत्रकारों जिनमें जफर आगा, परेशनाथ, अनन्तनाथ , विनोद के जोस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पूरे मामले को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है जिनमें राजद्रोह, हिंसा भड़काने, आशांति फैलाने तथा आई टी एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद सभी लोगों ने किसान की मौत के बारे में गलत सूचना दी।

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को उनके चैनल इंडिया टुडे ने दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। यानी दो हफ्ते तक वो चैनल पर कोई भी शो नहीं कर पाएंगे। साथ ही उनकी एक महीने की सैलरी भी काटने का फैसला लिया गया है। 26 जनवरी को हुए किसान प्रदर्शन को लेकर किए गए ट्वीट पर ये एक्शन लिया गया है।

गौरतलब है कि, दिल्ली में मंगलवार को हुए बवाल के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी। आंदोलनरत किसानों ने आरोप लगाया था कि किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ। जिसमें किसान की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि ट्रैक्टर के पलटने से आई चोटों के कारण हुई थी।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किया था जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर के पलटने से किसान की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

 

Previous articleकिसान आंदोलन: मीडिया के सामने रो पड़े राकेश टिकैत, आंसुओं ने बदला माहौल, गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे देशभर के किसान; आधी रात सुरक्षाकर्मी हटे
Next articleSEBI Grade A Phase 1 Result 2021 Declared: ऑफिसर ग्रेड A भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा के परिणाम sebi.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक