बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और BJP ने राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के भाई का कोरोना वायरस से निधन

0

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के 65 वर्षीय छोटे भाई का कोरोना वायरस के कारण रविवार को निधन हो गया। पटना में उनका इलाज चल रहा था। खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद छोटे भाई को बचाया नहीं जा सका।

सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, मेरे 65 वर्षीय छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का दोपहर 02:45 बजे कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। पटना के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की पर वे नहीं रहे।

गौरतलब है कि, बिहार में कोरोना वायरस का लगातार कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव का भी कोरोना से मौत हो गई थी।

Previous article“बांग्लादेशियों ने ममता बनर्जी को जिताया”: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलीं BJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत, जमकर हुईं ट्रोल
Next articleGutted: Wasim Jaffer reacts after KL Rahul diagnosed with acute appendicitis, taken to hospital ahead of Punjab Kings’ match against Delhi Capitals