रजनीश कुमार होंगे SBI के नए चेयरमैन, 3 साल का होगा कार्यकाल

0

सरकार ने बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए चेयरमैन रजनीश कुमार को नियुक्त किया है, आज ही उनके नाम की घोषणा हुई है। बता दें कि, वह एसबीआई की वर्तमान चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

फाइल फोटो- रजनीश कुमार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्मिक और प्रशिक्ष विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 7 अक्टूबर से तीन साल की अवधि के लिए कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

अरुंधति भट्टाचार्य 6 अक्टूबर को पद छोडेंगे। भट्टाचार्य को पिछले साल सरकार ने तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया था, लेकिन बाद में एक साल के उनका कार्यकाल बढ़ा दी गई थी।

बता दें कि, रजनीश कुमार को 3 साल के लिए चेयरमैन के पद के लिए चुना गया है, साल 2015 में वह नेशनल बैंकिंग ग्रुप में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए थे, इससे पहले वह SBI के मर्चेंट बैंकिंग विभाग और SBI कैपिटल मार्केट को हेड कर चुके हैं। उन्होंने साल 1980 में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के तौर पर SBI ज्वॉइन किया था।

 

Previous articleनवजोत सिंह सिद्धू ने पीड़ित किसानों को अपनी जेब से दिया 15 लाख का मुआवजा
Next articleताज विवाद पर लिखते समय व्याकरण की त्रुटि करने पर अंग्रेजी ‘लेखक’ चेतन भगत को मिला ट्वीटर ज्ञान