जहां एक तरफ पिछले कुछ दिनों से सोशल दीपिका पर अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैन्स उनकी शादी को लेकर और उसके बाद जारी फोटोज पर चर्चा कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ राजस्थान पुलिस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के फेमस डायलोग “एक चुटकी सिंदूर की कीमत” के जरिए राज्य के लोगों से वोट देने की अपील की है। बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है।
राजस्थान पुलिस ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर दीपिका की फोटो के साथ अंगुली में मतदान के बाद लगने वाली स्याही को दिखाया है। इन फोटो को शेयर करते हुए राजस्थान पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “याद है ओम शांति ओम का वो एक चुटकी वाला डायलॉग? एक चुटकी सिन्दूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे वोटर्स जानते हैं की डेमोक्रसी की शान होता है 1 वोट मतदाताओं का अधिकार होता है 1 वोट, 7 दिसंबर मतदान अवश्य करें।” पुलिस ने अपने ट्वीट में ‘मेरा वोट मेरी सरकार’ हैशटैग किया है।
इसके साथ ही राजस्थान पुलिस इस बार मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ चुनाव से जुड़े नियम कानून के बारे में भी बता रही है। आकर्षक और रोचक अंदाज में मतदान की अपील के लिए पुलिस फिल्मी डायलॉग का सहारा ले रही है। बता दें कि चुनावी माहौल में राजस्थान पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग राजस्थान पुलिस के इस अलग अंदाज की जमकर तारीफ भी कर रहें है।
याद है #OmShantiOm का वो एक चुटकी वाला dialogue?
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे voters जानते हैं की#Democracy की शान होता है 1 वोट#Voters का अधिकार होता है 1 वोट #7दिसंबर मतदान अवश्य करें#RajasthanElection2018 #MeraVoteMeriSarkar@SpokespersonECI pic.twitter.com/kjxqs1t29W
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 15, 2018
पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौर के डॉयलॉग’ का सहारा लिया। पुलिसे ने अपने ट्वीट में लिखा, “जो मैं बोलता हूं वो मैं करता हूं, जो मैं नहीं बोलता हूं वो मैं डेफिनेटली करता हूं। इसलिए चाहें मैं बालू या न बोलूं पर मैं 7 दिसंबर को वोट देने जरूर जाउंगा क्योंकि शाहरुख खान ने कहा है- डोंट अंडर एस्टीमेट द पावर ऑफ द कॉमन मैन” ट्विट के आखिर में पुलिस ने अपील की है अपनी ताकत का इस्तेमाल करें और वोट करें। पुलिस ने अपने इस ट्वीट को राउडी राठौर को हैशटैग करने के साथ अक्षय कुमार को टैग किया है।
जो मै बोलता हूँ वो मै करता हूँ, जो मै नही बोलता वो मै डेफिनिटेली करता हूँ~ #RowdyRathore @akshaykumar
इसलिए चाहे मै बोलूं या न बोलूं पर मै 7 December को #Vote देने ज़रूर जाऊंगा क्यूंकि @iamsrk ने कहा है~Don’t underestimate the power of the common man.
Use your power & do #vote pic.twitter.com/NMZn8FI7NQ
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 20, 2018
गब्बर~अरे ओ सांभा कितने #Vote हुए?
सांभा~ दो सरदार
गब्बर~ और कितने आदमी के नाम थे?
सांभा~ एक सरदारHmm..दो #Vote और आदमी का नाम एक! बहुत नाइंसाफी है ये! क्या सोचा था सरदार खुश होगा, इनाम देगा 'फर्जी मतदान' के लिए ?
अब तेरा क्या होगा कालिया?Don't Forge Votes @CeoRajasthan pic.twitter.com/a3Pv2PBzat
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 18, 2018
The duo of #Deewar is back.
Vijay: आज मेरे पास बिल्डिंग्स हैं, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस हैं, बंगला है, गाड़ी है। क्या है तुम्हारे पास?
Ravi: मेरे पास #Vote देने की ताकत है जिस से मैं सरकार चुनुँगा।
रवि का साथ दें #7दिसंबर को अपना वोट देकर।#MeraVoteMeriSarkar @SrBachchan pic.twitter.com/DEwTPo4twq
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 17, 2018
#CheatIndia~ Forging Votes?
अगर आपको लगता है की आप #NakalMeinHiAkal लगाकर नकली #Vote डाल सकते है तो आप गलत है क्यूंकि रियल लाइफ में ऐसा करना कानूनन अपराध है जिसके लिए आपको तालियां नहीं बल्कि 1 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना हो सकता हैI
Be a part of #FairElectionsFairDemocracy pic.twitter.com/Ds2WRmVF2a
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 12, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को चुनाव होगा, जबकि नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।