राजस्थान के सरकारी डॉक्टर अब दवा कंपनी के खर्चे पर विदेश नहीं घूम सकेंगे

0

राजस्थान सरकार अब सरकारी चिकित्सकों के लिए एक नीति तैयार कर रही है जिसके अंतर्गत सरकारी चिकित्सकों को विदेश जाने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी।

गौरतलब है कि राजस्थान में ऐसी कई शिकायते आई जिनमे मालूम चला कि प्रदेश के कई सरकारी डॉक्टर दवा कंपनियों के खर्चे पर साल में बार बार विदेश यात्रा करते हैं। ऐसे हालात में अस्पतालों में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नेटवर्क 18 के मुताबिक राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नई नीति के तहत अलग-अलग कैटगरी बनाई जाएंगी।

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्र स्वीकार होने पर विदेश जाने वाले सरकारी डॉक्टर को अलग वर्ग में रखा जाएगा और उन्हे विदेश जाने की इजाज़त मिल सकेगी।

Previous articleWhat happened when we asked Facebook, Twitter users for their views on Modi’s two years in office
Next articleकेजरीवाल ने कहा, मोदी और मनमोहन सिंह एक जैसे