अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का कार्टून शेयर कर राज ठाकरे ने PM मोदी पर फिर से साधा निशाना

0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दूसरी बार PM मोदी पर हमला किया है। इसी सप्ताह वह फेसबुक से जुड़े है और सोशल मीडिया पर आने के बाद से लगातार वह PM मोदी को अपना निशाना बना रहे है।

राज ठाकरे ने फेसबुक पेज की शुरूआत करते हुए एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन, दाऊद इब्राहिम के साथ बातचीत कर रही है, जो इस समय पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

राज ठाकरे ने कहा था कि मोदी, दाऊद इब्राहिम के साथ आपसी समझौते पर सहमती बना रहे है ताकि वह 2019 लोकसभा चुनावों में बड़ी उपलब्धि के तौर पर इस मुद्दे का इस्तेमाल कर सकें।

उन्होंनेकहा था प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया और कहा की वह देश की जनता से झूठ बोलते है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगले आम चुनाव जीतने के लिए और अपने विरोधियों से लड़ने के लिए भारत में दाऊद इब्राहिम को लाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया हैं।

इसी कड़ी में राज ठाकरे ने फिर से पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए एक कार्टून दिखाया है जिसमें दिख रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद PM मोदी को 2019 की तरफ खींचते हुए ले जा रहा है।

अपने भाषण में, राज ठाकरे ने कहा था कि उन्होंने बहुत ही कम शब्दों में नरेंद्र मोदी सरकार के विकास की आलोचना की हैं। इसके बाद उन्होंने पीएम मोेदी की बुलेट ट्रेन पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन किसके लिए? ढोकला खाने के लिए। अहमदाबाद में अच्छा ढोकला मिलता है इसलिए बुलेट ट्रेन से वहां जाकर ढोकला खाया जा सकता है, लेकिन उससे अच्छा ढोकला तो यहां भी मिलता है। ढोकला खाने के लिए बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है।

Previous articleRahul Gandhi takes potshot at PM Modi in his Thank You tweet for Sushma Swaraj
Next articleकांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज को दिया धन्यवाद