महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि पुलवामा आतंकी हमला लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद करने के इरादे से किया गया था। ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फायदा पहुंचाने के लिए देश में उन्माद फैलाया जाएगा और चुनाव के आस-पास इस तरह के हमले किए जाएंगे।
ठाकरे मनसे के 13वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे जवान शहीद हुए और हमें बताया गया कि हमलोगों को सवाल नहीं पूछना चाहिए। मैंने पहले भी भविष्यवाणी की थी कि 2019 के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी एवं यह सरकार युद्ध जैसी स्थिति पैदा करेगी। ऐसा अनुमान तो सामान्य है। मैं पूछना चाहता हूं कि यह हमला अभी क्यों हुआ?”
उन्होंने भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों के मारे जाने के बारे में कई सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तीखी आलोचना की। वहीं, ठाकरे ने पठानकोट और पुलवामा आतंकी हमले को चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पुलवामा की तरह एक और हमला हो सकता है।
उन्होंने कहा, “झूठ बोलने की एक सीमा होती है। चुनाव जीतने के लिए झूठ बोला जा रहा है। आगामी चुनाव जीतने के लिए अगले एक दो महीनो में पुलवामा के समान एक और हमला होगा।” वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर मौन रहे लेकिन कहा कि उचित समय आने पर अपनी योजनाओं की घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि 14 फरवरी की शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है। (इनपुट यूनिवार्ता/भाषा के साथ)