यूट्यूबर और थिअटर आर्टिस्ट-अभिनेता राहुल वोहरा अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनका रविवार (9 मई) को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। कोरोना होने के बाद ठीक से इलाज ना मिलने पर उनकी मौत हो गई। बता दें कि, राहुल वोहरा पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे और लगातार फेसबुक पर मदद की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने एक दिन पहले भी अपने आखिरी पोस्ट में बेहतर इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।
सोशल मीडिया पर राहुल के आखिरी मैसेज आत्मा को झकझोर देने वाले हैं। वह जीना चाहते थे और आखिरी वक्त तक जिंदगी की भीख मांगते रहे। इस बीच, अस्पताल से राहुल वोहरा का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऑक्सीजन ना मिलने पर कैसे उनका दम घुट रहा था। ये वीडियो उस अस्पताल का है जहां वह भर्ती थे।
वीडियो में वह ऑक्सिजन मास्क के बारे में कहते हैं, “इसकी बहुत जरूरत है आज के टाइम में। इसके बिना मरीज छटपटा जाता है। कुछ भी नहीं आ रहा है इसमें। अटेंडेंट आई थी, मैंने उसको बोला। वो आते हैं, चले जाते हैं, फिर उनको आवाजें लगाओ। आते ही नहीं हैं। एक-एक, डेढ़-डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक मैनेज करो। उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि पानी की बॉटल में पानी कम रखना है, फ्लो बढ़ाना है। अगर किसी को बोल दो तो कहते हैं कि एक मिनट में आ रहे हैं, आते ही नहीं हैं।”
कोरोना की चपेट में आने के बाद राहुल वोहरा को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अभिनेता का ये वीडियो उनकी पत्नी ज्योति ने पोस्ट किया है। फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी पत्नी ज्योति ने लिखा, ‘हर राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया, ये सबको पता है पर कैसे गया, ये किसी को नहीं पता। इस तरह से इलाज किया जाता है। उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।’
उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा ने थिअटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख कर लिया था। वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे। राहुल वोहरा सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। वो नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ‘अनफ्रीडम’ में नजर आ चुके थे। वो बीते हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे थे।