“इस हत्या के जिम्मेदार वो लोग है जिन्होंने मेरे राहुल वोहरा को तड़पता हुआ देखा, अपनी आंखों के सामने”: अभिनेता के निधन के बाद पत्नी ज्‍योति तिवारी ने भावुक फेसबुक पोस्ट लिखकर मांगा इंसाफ

0

यूट्यूबर और थिअटर आर्टिस्ट-अभिनेता राहुल वोहरा अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनका बीते रविवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। कोरोना होने के बाद ठीक से इलाज ना मिलने पर उनकी मौत हो गई। राहुल वोहरा पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे और लगातार फेसबुक पर मदद की गुहार लगा रहे थे। इस बीच, उनकी मौत ज्योति तिवारी ने मंगलवार को एक भावुक पोस्ट लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में हेल्थ सिस्टम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी हत्या की गई है।

राहुल वोहरा
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

ज्योति तिवारी से अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “राहुल बहुत सारे सपने अधूरे छोड़ कर चला गया। उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम करना था खुद को साबित करना था, पर वो सब कुछ अधूरे रह जाएंगा अब। इस हत्या के जिम्मेदार वो लोग है जिन्होंने मेरे राहुल को तड़पता हुआ देखा, अपनी आंखों के सामने। हमें उसकी झूठी जानकारियां देते रहे। मैं अकेली नहीं हू जो इस परिस्थिति से गुज़र रहू हूं, ऐसे हजारों ज्योति है जिनके राहुल को गरीब हेल्थ केयर सिस्टम ने छीन लिया है।”

ज्योति तिवारी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “पता नहीं ऐसे लोग किसी को मरता हुआ छोड़कर कैसे चैन की नींद सोते हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी इसके खिलाफ लड़ें। मेरे राहुल के लिए अपने राहुल अपनी ज्योति के लिए।”

गौरतलब है कि, कोरोना की चपेट में आने के बाद राहुल वोहरा को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सहीं से इलाज नहीं मिलने के कारण रविवार को उनका निधन हो गया। उनकी पत्नी ने सोमवार को अस्पताल से राहुल वोहरा का एक वीडियो शेयर किया था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऑक्सीजन ना मिलने पर कैसे उनका दम घुट रहा था।

उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा ने थिअटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख कर लिया था। वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे। राहुल वोहरा सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। वो नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ‘अनफ्रीडम’ में नजर आ चुके थे। वो बीते हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे थे।

Previous articleनीतीश सरकार के सहयोगी जीतन राम मांझी और मुकेश मल्‍लाह ने पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी का किया विरोध, बोले- “ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक, जन आक्रोश होना लाजमी”
Next article“Because of my language barrier”: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor Munmun Dutta issues apology amidst demand for arrest for casteist slur