उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल-प्रियंका गांधी की पदयात्रा, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला, कहा- “एक ‘हिंदुत्ववादी’ गंगा में अकेला नहाता है और हिंदू करोड़ों लोगों के साथ”

0

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को अमेठी में पदयात्रा की। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की पूरी कोशिश है कि किस तरह महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की बदहाली हमारी सीमाओं पर मौजूदा हालात को छिपाया जाए।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अमेठी में कहा, “मैं 2004 में राजनीति में आया था। अमेठी वह शहर था जहां मैंने अपना पहला चुनाव लड़ा था। अमेठी के लोगों ने मुझे राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। आपने मुझे राजनीति का रास्ता दिखाया है और मैं अमेठी से सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “आज के हालात से आप वाकिफ हैं। बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े सवाल हैं जिनका जवाब न तो सीएम देंगे और न ही पीएम। छोटे व्यवसाय वाले रोज़गार देते हैं लेकिन उनपर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है। पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला GST और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं।”

कांग्रेस नेता ने पीएम पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “कभी मोदी गंगा में स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ चले जाएंगे और कभी हाइवे पर हवाईजहाज़ लैंड करेगा। नरेंद्र मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं। आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी ज़मीन छीन ली है, लेकिन PM चुप हैं।”

राहुल गांधी ने आगे कह, “हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने अपना सिर झुकाता है, हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है। हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिन्दू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “महात्मा गांधी ने अपना सारा जीवन सत्य को समझने में बिताया और फिर है गोडसे- ‘हिंदुत्ववादी’। कोई उन्हें (गोडसे) महात्मा नहीं कहता क्योंकि उसने हमेशा सच बोलने वाले हिंदू को मार डाला… गोडसे एक कायर था, एक कमजोर आदमी… वह अपने डर का सामना नहीं कर सका।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपको हिंदू का अर्थ बताता हूं- यह कोई है जो केवल सत्य के मार्ग का अनुसरण करता है, जो कभी डर को नहीं छोड़ता है, और जो कभी भी अपने भय को हिंसा, घृणा और क्रोध में परिवर्तित नहीं करता है… इसका सबसे अच्छा उदाहरण महात्मा है गांधी।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleरोहिणी अदालत विस्फोट मामला: दिल्ली पुलिस ने DRDO वैज्ञानिक को किया गिरफ्तार, पड़ोसी वकील को मारने की थी योजना
Next articleकांग्रेस नेता का आरोप- तृणमूल कांग्रेस गोवा में चुनाव लड़ने के लिए 10 से 20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है