“आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पर चलती हो या डीजल पर, मोदी सरकार टैक्स वसूली पर चलती है”: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की गाड़ी भले ही पेट्रोल या डीजल पर चलती है, लेकिन मोदी सरकार कर वसूली पर चलती है।

फाइल फोटो

राहुल गांधी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो जाने संबंधी खबर का हवाला दिया और सरकार पर कर वसूली का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने बुधवार को ट्वीट किया, “आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पर चलती हो या डीज़ल पर, मोदी सरकार टैक्स वसूली पर चलती है!”

गौरतलब है कि, देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में महंगाई से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम आदमी परेशान है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल शतक लगा चुका है।

बता दें कि, दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदिल्ली: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Next articleकलकत्ता हाई कोर्ट ने सीएम ममता बनर्जी पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना