राहुल गांधी का दावा- मोदी सरकार ने इस साल माफ किया उद्योगपतियों का 23 खरब रुपये का कर्ज

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (31 दिसंबर) को आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों के हितों की बात कर सिर्फ दिखावा करती है लेकिन असलियत में वह पूंजीपतियों की हितैषी है। उनका कहना है कि सरकार ने इस साल उद्योगपतियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ कर दिया जिससे कि 11 करोड़ गरीब परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे।

कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!”

मोदी सरकार को उद्योगपतियों के लिए काम करने वाला तंत्र बताते हुए गांधी लगातार उस पर हमला करते हुए कहते है कि उसे आम जनता और किसानों से ज्यादा अपने चंद पूंजीपति मित्रों की फिक्र होती है और उन्हीं के हित में बराबर निर्णय लेती है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। मौजूदा वक्त में किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी के ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान को अब उनपर भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था उसका क्या हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीपीएम मोदीक कर दूंगा। पीएम मोदी ने कहा था कि हम 21 दिनों में कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेंगे लेकिन क्या यह हो पाया। पीएम ने कहा था कि न तो हमारे क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ की है और न ही कोई करेगा। पीएम के झूठ के लंबे इतिहास के कारण किसानों को उनपर भरोसा नहीं रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधते रहते हैं। कोरोनो वायरस, किसान आंदोलन, अर्थव्यवस्था सहित कई विषयों को लेकर वे केंद्र सरकार की आलोचना करते रहते हैं।

Previous article“तुम्हारी औकात नहीं हैं, इस VIP ट्रेन में अधिकारी रैंक और बड़े लोग सफर करते हैं”: कंफर्म टिकट होने के बावजूद TTE ने मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से उतारा
Next articleउत्तर प्रदेश: दलित समुदाय से जुड़े लोगों के बाल काटने से मना करने पर नाई के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज, सबूत के लिए बनाया गया वीडियो