राहुल गांधी बोले- “मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, लोगों की नौकरियां छीनने में लगी”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है क्योंकि वह लोगों की नौकरियां छीनने में लगी है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।’’

गौरतलब है कि, सीएमआईई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि गत अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में कार्यरत लोगों की संख्या 399.38 मिलियन से घटकर अगस्त में 397.78 मिलियन पर पहुंच गई। 1 माह में केवल ग्रामीण भारत के इलाकों में करीब 13 लाख लोगों की नौकरियां चली गई।

Previous articleBJP की महिला नेता बोलीं- ‘अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा’; छत्तीसगढ़ सीएम का पलटवार- ‘आसमान में थूका खुद के चेहरे पर ही गिरता है’
Next articleतालिबान ने कहा- हमें कश्मीर समेत हर जगह मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है