राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोले- मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराएं, कांग्रेस करेगी सहयोग

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह 18 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराएं।

File Photo: REUTERS

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप संसद के आगामी मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में सहयोग करें।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और सहयोगी दलों के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित कराने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। मैं आशा करता हूं कि इसमें अवरोध पैदा नहीं होगा।’

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक को पारित कराने में सरकार का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में कांग्रेस ने देश भर में 32 लाख हस्ताक्षर कराये हैं।

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराए।

Previous articleShahid Kapoor’s photo with Mira Kapoor day after her baby shower gives serious couple goals
Next article‘मुल्क’ की ट्रोलिंग पर अनुभव सिन्हा ने खुला पत्र लिखकर ट्रोलर्स को लगाई लताड़, बोले- ‘दाऊद, राहुल गांधी या मोहन भागवत का पैसा नहीं लगा है’