राहुल गांधी ने ट्विटर पर राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त समेत कई पत्रकारों को किया अनफॉलो

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बड़ी संख्या में टीवी एंकरों और वरिष्ठ पत्रकारों को अनफॉलो कर दिया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। यह सामने आया कि वायनाड के कांग्रेस सांसद ने कई पत्रकारों और टीवी चैनलों से जुड़े कुछ लोगों को अनफॉलो किया है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी द्वारा अनफॉलो करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई, निधि राजदान, उनके सहयोगी निखिल अल्वा और कुछ कांग्रेस कवर करने वाले अन्य पत्रकार भी शामिल हैं। माना जाता है कि गांधी ने ऑल्ट न्यूज़ के प्रतीक सिन्हा को भी अनफॉलो कर दिया है।

CNN-News18 की पल्लवी घोष ने ट्वीट किया, “अनफॉलो करना पूरी तरह से नेताओं का विशेषाधिकार है- लेकिन जिस तरह से किया जाता है वह एक पेशेवर या पेशे के अविश्वास को दर्शाता है जिसे आपको भी साथ लेने की जरूरत है।” माना जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने घोष को भी अनफॉलो कर दिया है।

राहुल गांधी के फिलहाल ट्विटर पर 18.8 मिलियन फॉलोअर हैं। राहुल पहले 281 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते थे लेकिन अब यह घटकर 219 पर आ गई है। राहुल गांधी ने सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को ही नहीं कई पत्रकारों को भी अनफॉलो किया है।

राहुल गांधी के इस कदम के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोग इसे उनकी सोशल मीडिया की नई रणनीति के तहत देख रहे हैं। फिलहाल, कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि राहुल गांधी ने अचानक मीडिया कर्मियों और अपने कुछ सहयोगियों को अनफॉलो करने का फैसला क्यों किया।

Previous articleपुलवामा में आतंकियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या, दोस्त की बेटी भी घायल
Next article“सड़कछाप, तोतले, घटिया आदमी, बहुत जूते पड़ेंगे”: ‘आज तक’ पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा बदतमीज औरत और दलाल तो कांग्रेस की रागिनी नायक ने यू दिया जवाब; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #तोतला_भाटिया