राहुल गांधी ने सरकार का उड़ाया मजाक, ‘मेक इन इंडिया’ को बताया ‘फेक इन इंडिया’

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निवेश के घटते आंकड़ों को लेकर मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का उपहास उड़ाते हुए इन आंकड़ों को ‘फेक इन इंडिया कार्यक्रम’ की ताजा जानकारी बताया।

(Photo Courtesy: Twitter/The Indian Express)

राहुल गांधी ने गुरुवार (4 जनवरी) को ट्वीट कर कहा कि, ‘लोगों, ‘फेक इन इंडिया प्रोग्राम’ के बारे में एक ताजा जानकारी.’ उन्होंने अपने ट्वीट में ‘फेकइनइंडिया’ हैशटैग लगाया।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार भी टैग किया है जिसमें दावा है कि भारत में ताजा निवेश 13 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है, क्योंकि दिसंबर तिमाई में रूकी परियोजना की संख्या बढ़ गई है।

खबर में सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की परियोजनाओं पर निगाह रखने वाले आंकड़ों के हवाले से दावा किया कि भारतीय कंपनियों द्वारा 77 हजार करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की घोषणाएं की गई जो 13 साल के निम्न स्तर पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी अगले सप्ताह बहरीन जा रहे हैं, यहां वह NRI समुदाय को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेशी यात्रा होगी।

 

Previous articleनोएडा: एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाली युवतियों ने मैनेजर पर लगाया अभद्रता का आरोप
Next articleकर्नाटक के मंत्री ने EVM को चुनौती देने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र